गुमला, मार्च 14 -- गुमला प्रतिनिधि। रंग-गुलाल के उमंग-उत्साह का त्योहार होली के मौके पर आपसी सौहार्द व शांति बहाल रखने को लेकर जिला प्रशासन व प्रबुद्धजनों ने अपने स्तर पर तमाम एहतियाती पहल किये गये हैं। जिला व पुलिस प्रशासन ने सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आहुत कर शांति-सौहार्द व तयशुदा विधि-व्यवस्था के गाइडलाइन के साथ इसकी अनुपालन की अपील करते सबों को फागुवा के रंग में सराबोर रहने का आहृवान भी किया है। जिले में होली के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था के सवाल को लेकर डिजिटल संवाद किया। शहर वासियों ने एक स्वर में पर्व के त्योहार के मौके पर आपसी सौहार्द बनाये रखने पर जोर दिया। साथ ही इस निमित प्रशासन से आवश्यक पहल और प्रबंध करने की मांग की। उधर होलिका दहन व शनिवार की सुबह से रंग-अबीर के उत्सव को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अर्ल...