मिर्जापुर, मार्च 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। रंगों का त्योहार होली पर रंग खेलते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। खासकर बाजार में बिक रहे केमिकल रंगों के कारण त्वचा और आंख के लिए काफी हानिकारक है। यदि रंग लगते ही बदन में जलन महसूस हो तो स्कीन रोग विशेषज्ञ से तत्काल राय ले। इससे तत्काल राहत मिलेगी। मण्डलीय अस्पताल के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष शुक्ल का कहना है कि हानिकारक रंगों के कारण बच्चों को त्वचा पर रैशेज (चकत्ते), खुजली और आंखों में जलन हो सकती है। ऐसे में बच्चों को गीले रंगों से दूर रखें। बच्चों के लिए हर्बल और प्राकृतिक रंग का ही उपयोग करें। बच्चों के मुंह, आंख और कान में रंग न लगाएं। अगर रंग गलती से आंखों में पड़ जाए तो तुरंत ठंडे पानी से धोएं। रंग खेलने के बाद बच्चों को तुरंत गुनगुने पानी से नहलाएं। त्वचा की ...