बिजनौर, मार्च 15 -- हल्दौर। नगर सहित क्षेत्र में रंगो की होली(दुल्हैंडी) का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंग-गुलाल की बौछारों के बीच जुलूस में हुलियारों ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया। शुक्रवार को होली के मौके पर मोहल्ला भूड़ स्थित होली चौक पर होली( दुल्हैंडी)के रंगों के जुलूस का उद्घाटन शीशराम सिंह ने फीता काटकर किया। रंगों का जुलूस होली चौक से पटवो का चौराहा, बाजार टाटमोहरा, मोहल्ला खेड़ा, हरवंश गंज बाजार, मोहल्ला रईसान, भूड़ आदि से होकर गुजरा और होली चौक पर ही जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में हुलियारों ने खूब जमकर रंग बरसाया, गुलाल उड़ाया तथा होली के गीतों पर थिरक-थिरककर खूब डांस किया। इस मौके पर रंग महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष हेमेन्त कुमार, समाजसेवी विजयपाल सिंह चौहान, ललित चौहान, दीपक चौहान, जंग बहादुर सिंह, सभासद चंद्रपाल सिंह...