लखनऊ, सितम्बर 1 -- काकोरी,संवाददाता पारा के मोहान रोड पर जूस विक्रेता ग्राहकों को जूस में केमिकल मिलाकर बेच रहा था। शिकायत के बाद पारा पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर मिलावटी सामग्री बरामद की। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि बहराइच के थाना ग्राम बिल्हेरी निवासी मुकर्रम अली पारा की मोहान रोड स्थित शारदा नहर पुलिया के पास अवध जूस कार्नर के नाम से दुकान है। मुकर्रम अनार के जूस में रंग और चीनी मिलाकर ग्राहकों को मिलावटी जूस बेचता था। सूचना पर सोमवार की शाम दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ छापा मारकर मिलावटी सामग्री बरामद की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेश सिंह ने बताया कि जूस,रंग और चीनी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। एफएसडीए के अनुसार रंगों का प्रयोग प्रतिबंधित है। साथ ही ज...