प्रयागराज, मार्च 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय केसर भवन में गुरुवार को रंग उत्सव आयोजित किया गया। प्रणेश पांडे परिवार की ओर से गीतों की प्रस्तुत ने उत्सव में रंग भर दिया। काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि होली का पर्व सामाजिक समरसता का संदेश देता है। यह पर्व हमें संदेश देता है कि हिंदू संस्कृति में अस्पृश्यता का कोई स्थान नहीं है, हम सब एक हैं। इस अवसर पर लखनऊ क्षेत्र के संगठन मंत्री गजेंद्र, काशी प्रांत के मंत्री राज नारायण सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर, उच्च न्यायालय के स्थाई अधिवक्ता शीतल, कमला मिश्रा, रविंद्र मोहन गोयल, विनोद अग्रवाल, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, अंशुमान, राम सुचित, राजीव महेश्वरी, लालमणि तिवारी, अरविंद सिंह, वीके मित्तल, शिवम द्विवेदी, विमल प्रकाश, अनिल प...