रामपुर, दिसम्बर 20 -- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजानगर में शनिवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हो गया। अंतिम दिन छात्रों में बेहतरीन टेंट और रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विजय टोली को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्काउट गाइड शिविर के दौरान गुलाब टोली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान कुल नौ टोलियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि जमाल फातिमा, वेदपाल और देवेंद्र दिवाकर ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली और अस्थायी टेंटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्णायक मंडल ने गुलाब टोली के कौशल को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए उन्हें नंबर वन घोषित किया। विजेता टोली के सदस्यों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल सर्टिफिकेट और विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कैंप का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा बिना आग और सीमित स...