मैनपुरी, दिसम्बर 9 -- क्षेत्र के गांव मचवार स्थित जगदीश सिंह पान कुंवर इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने शिविर में बनाए गए टेंटों, मॉडलों और व्यंजनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड जीवन की व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करता है। आधुनिक युग में भी स्काउटिंग के सिद्धांत व्यक्ति को आत्मनिर्भर, अनुशासित बनाते हैं। थाना प्रभारी ने प्रतिभागियों से संवाद कर उनकी तैयारियों की सराहना की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी। कॉलेज के प्रबंधक हरेंद्र यादव ने अतिथि व स्काउट प्रशिक्षक बेबी खुशनुमा, बृजपाल सिंह यादव, अखिलेश वर्मा, नेहा वर्मा व अन्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रंगोली और टेंट सजावट प्रतियोगिता में जया...