पाकुड़, जुलाई 23 -- महेशपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण पाकुड़ 2025 के तहत बुधवार को प्रखंड के शहरग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र 2 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रंगोली कार्यक्रम के तहत जलसहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा स्वच्छता के प्रति बच्चों व उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मिठू देवी एवं सहायिका ममता देवी, स्वयं सेवक सपन साहा तथा बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे। आंगनबाड़ी केंद्र 2 शहरग्राम में जल सहिया ने रंगोली बनाकर बच्चों व उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। साथ ही स्वच्छता के प्रति उन्हें प्रेरित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...