मधुबनी, नवम्बर 7 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तीन दिन शेष बचे हैं। ऐसे में लोगों को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान जोड़ पकड़ लिया है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं ने सीडीपीओ कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक तीन किमी रैली निकालकर लोगोंं को मतदान के लिए जागरूक किया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। इससे पूर्व सेविका सहायिकाओं ने कार्यालय परिसर में भव्य रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया। सीडीपीओ कुमारी रेखा के नेतृत्व में एलएस, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं इस रैली में भाग लिय। सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान की महत्ता के बारे में मतदाताओं को बताया गया। इस जागरूकता अभियान में एलएस प्रीति कुमारी, सुरभि प्रिया, संजना कुमारी, जय भारती, दीपिका , फूल, नेहा, रेणु कुमारी सहित सेविक...