गया, अप्रैल 24 -- गया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को कॉलेज के स्वयंसेवकों ने रंगोली बनाकर पोषण के महत्व को बताया। कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पोषण पखवाड़ा एनएसएस स्वयंसेवक लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम नेतृत्व कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रियंका राय व डॉ रवि कुमार कर रहे हैं। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की डॉ. सोनू अन्नपूर्णा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...