संभल, सितम्बर 26 -- स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे 'स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्वच्छ सार्थी क्लब के सदस्य, नगरपालिका के कर्मचारी तथा स्कूलों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और नागरिकों में जनभागीदारी बढ़ाना था। बच्चों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से स्वच्छता संदेशों को प्रदर्शित किया। किसी ने 'स्वच्छता अपनाओ, देश को सुंदर बनाओ का संदेश दिया तो किसी ने 'कचरा डिब्बे में डालो, शहर को चमकाओ जैसी थीम पर सुंदर रंगोली बनाई। कार्यक्रम में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए नौ दुर्गाओं से संबंधित रंगोलियां भी बनाई गईं। इन रंगोलियों के माध्यम से ...