प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- रानीगंज। स्वामी करपात्रीजी महाराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोसाईपुर रानीगंज में तिरंगा मेरी शान थीम के अंतर्गत मंगलवार को संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार मिश्र ने कहा कि तिरंगे की शान के लिए देश का हर नागरिक समर्पित है। 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ। हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत महाविद्यालय में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्रिया मिश्रा, द्वितीय स्थान सोनम सिंह और तृतीय स्थान संजना तिवारी ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ. कंचन, डॉ.नीलिमा सिन्हा, डॉ. ज्योति शुक्ला और डॉ.रेशम देवी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...