बिजनौर, मई 20 -- कोतवाली देहात। जनता इण्टर कॉलेज महुआ अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर छात्राओं की दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य शिवेंद्र पाल सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा देश के लिए उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिस्बा, द्वितीय स्थान सोनी, तृतीय स्थान सृष्टि त्यागी ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी चंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रवक्ता रजनीश कुमार, कुलदीप कुमार,संजीव कुमार आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...