गंगापार, अक्टूबर 22 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ में दीपावली बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। दीपों और झालरों की चमक से वातावरण आलोकित हो उठा। प्रत्येक घर, दुकान और संस्थान में लोगों ने गणेश व मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।घरों के बाहर दीयों की कतारें और रंग-बिरंगी रंगोलियों ने नगर की सुंदरता को चार चांद लगा दिए। बच्चों और युवाओं ने पटाखे व फुलझड़ियां जलाकर दीपोत्सव का आनंद लिया। दीपावली की रात जैसे ही नगर में अंधेरा छाया, उसी क्षण दीयों की टिमटिमाती लौ से पूरा शंकरगढ़ स्वर्णिम आभा में नहाया हुआ प्रतीत हुआ।व्यापारी वर्ग ने भी इस बार दीपावली को बड़े उत्साह के साथ मनाया। बाजारों में खरीदारी को लेकर सुबह से ही चहल-पहल बनी रही। मिठाई और सजावटी सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की रही। व्यापारियों ने ...