खगडि़या, मार्च 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। रंगोत्सव होली आपसी प्यार व भाईचारा का संदेश देता है। यह बातें जिले के बछौता स्थित एक विवाह भवन में युवा राजद के प्रदेश महासचिव नीरज कुमार यादव ने रविवार को होली मिलन समारोह के दौरान आयोजित अपने संबोधन में कहा। उन्होंने कहा हम लोगों को भी आज इस मौके पर आपसी भाईचारा बनाए रखने को लेकर संकल्प लेने की जरूरत है। होली मिलन समारोह के माध्यम के मौके पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं एक दूसरे से गले भी मिले। जबकि होली मिलन समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हर किसी ने जमकर आनंद लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता सुशील प्रसाद, एमएलसी प्रत्याशी नितेश कुमार यादव, अमरेंद्र यादव हरिनंदन यादव, रामविलास प्रसाद, प्र...