अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़। अभिनव बालमन द्वारा सासनी गेट स्थित वात्सल्य वर्ल्ड स्कूल में मेरा मन मेरे रंग कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी कोमल कल्पनाओं को सुंदर चित्रकारी के माध्यम से व्यक्त किया। रंगों की छटा और बाल सृजनशीलता का यह संगम सबके मन को मोह गया। निदेशक अमित भारद्वाज ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं। प्रधानाचार्या पूनम भारद्वाज ने कहा कि चित्रकला बच्चों के अंतर्मन की भावनाओं को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है, ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी सोच को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। संध्या शर्मा ने कहा कि बच्चों की रचनाएँ उनके विचारों की गहराई और मासूमियत दोनों को एक साथ उजागर करती हैं। इस दौरान शिक्षिका ...