लखनऊ, मार्च 13 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंगों का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और अपार खुशियां लाए। उन्होंने कहा कि हमें होली के इस पावन पर्व के अवसर पर नफरत, घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे तथा मोहब्बत को आत्मसात करने की जरूरत है। कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डा. सीपी राय, वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी सहित समस्त कांग्रेसजनों ने होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...