पाकुड़, मार्च 11 -- पाकुड़िया। अबीर गुलाल, रंग एवं भाईचारे का त्योहार होली का खुमार प्रखंड के गनपुरा, बन्नोंग्राम, राजदाहा, फुलझिंझरी, खजुरडंगाल, पाकुड़िया बाजार, मोगलाबांध सहित चारों ओर छाने लगा है। वहीं इलाके के विभिन्न चौक चौराहों पर सजी दुकानों में भी होली को लेकर खरीददारों की भीड़ देखी जा रही है। साथ ही जोगीरा की धुन पर होली के मशहूर गीतों की धुन बॉक्स, मोबाइल, यूटयूब में शोर मचाने लगी है। इन गीतों को सुनकर लोगों के तन और मन अभी से ही थिरकने लगे हैं। खासकर बच्चों में होली को लेकर अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे अपने-अपने ढंग से होली की तैयारी में जुट चुके हैं। त्योहार को लेकर बाजार में खिलौना, स्टेनगन, सुपरमैन, शक्तिमान सहित अन्य किस्मों की पिचकारी की बिक्री हो रही है। प्रखंड क्षेत्र के दुकानदार दिनेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, बबुआ ने ...