कटिहार, अक्टूबर 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दीपों का पर्व नजदीक आते ही कटिहार शहर रोशनी में नहा उठा है। शहीद चौक, एमजी रोड, मंगल बाजार, न्यू मार्केट रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मिर्चाईबाड़ी और बड़ा बाजार की गलियां रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट से चमक रही हैं। हर ओर ग्राहकों की चहल-पहल और दुकानदारों की मुस्कान से त्योहार की रौनक बढ़ गई है। इस बार बाजार में देसी एलईडी लाइटों का बोलबाला है। टिकाऊपन, कम बिजली खपत और बेहतर डिजाइन की वजह से लोग अब विदेशी लाइटों की बजाय भारतीय ब्रांड को तरजीह दे रहे हैं। दुकानों पर 50 रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये तक की लाइटें उपलब्ध हैं। सोलर लाइटें, रिमोट कंट्रोल फेयरी लाइट्स, स्मार्ट एलईडी स्ट्रिप्स और फ्लावर शेप व स्टार-लाइट्स सबसे अधिक बिक रही हैं। बाजार में कई नयीलाइटें उपलब्ध बाजार में इस साल कई नई लाइटें ...