मोतिहारी, अगस्त 5 -- अरेराज । सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास से सोमवार को अरेराज थाना की पुलिस ने एक महिला चेन स्नैचर को रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़ी गयी चेन स्नैचर मोतिहारी बलुआ टाल के सुनील कुमार की पत्नी रिंकू देवी थी। अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि सीवान जिला के सिवान शहर के ही गोधन साह की पत्नी नीतू देवी सोमवार को सोमेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक करने आयी थी। अभिषेक करने के लिए वह पंक्ति में लगी थी। उसी दौरान एक महिला उसका सोने का मंगलसूत्र खींचकर भागने का प्रयास करने लगी। हल्ला करने पर पुलिस ने खदेड़ कर उक्त महिला को पकड़ ली। जिसके पास से खींचा हुआ सोने का मंगलसूत्र बरामद हो गया। थानाध्यक्ष कुमारी ने उक्त महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...