श्रावस्ती, मई 24 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। विद्युत चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन दल ने सिरसिया थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करते उपभोक्ता को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में टीम ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विद्युत विभाग का प्रवर्तन दल शनिवार को सिरसिया क्षेत्र में जांच कर रहा था। इस दौरान मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल वारिस खां निवासी ग्राम एवं पोस्ट हेमपुर थाना सिरसिया के परिसर में आठ किलोवाट का मीटर स्थापित था। जांच के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता ने केबल को मीटर से पहले ही काटकर उसमें एक अतिरिक्त केबल जोड़ दी थी। जिससे मीटर को पूरी तरह बायपास कर विद्युत की चोरी की जा रही थी। इस मामले में प्रवर्तन दल प्रभारी उपनिरीक्षक उदयभान मिश्र, अवर अभियंता नरेंद्र वर्मा, मुख्य आरक्षी मैनुद्दीन अंसारी, रामज्ञानी राव, विकास सिं...