बागेश्वर, नवम्बर 23 -- बागेश्वर। 81 यूके बटालियन बागेश्वर के तत्वावधान में बिलौना में एनसीसी दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कैडेट्स द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य एवं एकल गीत जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। जिनमें उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा एवं आत्मविश्वास की झलक साफ नजर आई। इस दौरान कुमाउंनी, गढ़वाली, नेपाली गीतों की धूम बची रही। सीओ सत्येंद्र त्रिपाठी ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...