भागलपुर, अगस्त 13 -- नवगछिया के रंगरा प्रखंड में कोसी नदी के किनारे जहांगीरपुर वैसी की नई बनी पक्की सड़क कटाव के कारण ध्वस्त हो गई। यह सड़क, जो पहले रिंग बांध थी, एक माह पहले ही बनी थी। कटाव से गांव में अफरा-तफरी मच गई, और लोग अपने सामान को छत पर रखने लगे। सड़क टूटने से पानी गांव की ओर बढ़ रहा है। सरपंच मो. गफ्फार ने बताया कि घटिया निर्माण के कारण सड़क टूटी। मो. इश्तियाक के अनुसार, रिंग बांध का स्लाइस गेट कमजोर है, और यदि यह टूटा तो नवगछिया बाजार डूब सकता है। हालांकि, वर्तमान में रिंग बांध के कारण तत्काल खतरा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...