बिजनौर, अगस्त 17 -- रामलीला एवं अनेक रंगमंच नाटकों में हास्य अभिनय करने वाले मुन्नी देवी के मेले में कभी काला जादू में सहयोगी कलाकार तथा जहरीले से जहरीले सांप को पकड़ने की कला में माहिर मोहल्ला खतियान निवासी सुशील कुमार वर्मा उर्फ आडू उस्ताद का आकस्मिक निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन का समाचार सुनकर शोक की लहर दौड़ गई। उनके निवास पर पहुंच कर अपनी संवेदना व्यक्त की।उनका अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर किया गया। शव यात्रा में डॉक्टर जितेंद्र कौशिक, नरेंद्र वर्मा, हरि कांत शर्मा, शेखर अग्रवाल, सुशील रस्तोगी, अंकित मित्तल, सुमित महेश्वरी सभासद,अजय मित्तल, संजीव सिन्हा, यतेश मित्तल, नवनीत धनौरिय आदि सम्मिलित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...