पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हृदयस्थल रंगभूमि मैदान में शुद्ध पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। भीषण गर्मी के इस मौसम में सुबह-शाम व्यायाम, योगाभ्यास, खेलकूद एवं सेना-पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवक-युवतियां यहां रोजाना पहुंचते हैं। सुबह के समय मैदान में लगभग 500 से अधिक लोग नियमित अभ्यास करते हैं, किंतु पेयजल की अनुपलब्धता उन्हें परेशानी में डाल रही है। मैदान के पश्चिम-दक्षिण कोने में स्थित एकमात्र चापाकल लंबे समय से खराब पड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, चापाकल का हैंडल और अन्य जरूरी पुर्जे गायब हैं, जिससे पेयजल की व्यवस्था ठप पड़ी है। मैदान में उपस्थित प्रतिभागियों और नागरिकों को प्यास बुझाने के लिए मजबूरन पानी खरीदना पड़ता है, जिससे गरीब तबके के लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। स्था...