गाजीपुर, मार्च 9 -- सैदपुर। नगर के रंगमहल घाट स्थित श्री श्री 1008 बाबा श्याम दास महाराज के तपोस्थली पर सोमवार को रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर गौरी शंकर महादेव और बाबा नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर के भव्य श्रृंगार व आरती का आयोजन किया जायगा। वही रंग महल सेवा समिति के संरक्षक झारखण्डे विस्वकर्मा ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक व झांकी जागरण का आयोजन किया गया है। वही नगर के अतिप्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर पर भी रंगभरी एकादशी को ले तैयारीया पुरी कर लि गई है। उक्त पर्व पर मन्दिर को भव्य तरिके से फूल मलाओ से सजाया जायगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...