मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नदी व तालाबों के किनारे के छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गए हैं। साफ-सफाई व आकर्षिक लाइटिंग के बीच रंगबिरंगी रोशनी से छठ घाट जगमगा रहे हैं। घाटों के किनारे पानी में व्रतियों की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। आवश्यकता के अनुसार सीढ़ीघाट, अखाड़ाघाट व अन्य घाटों पर रंगरोगन किया गया है। इसके अलावा तैयारियों को अंतिम रूप देने में निगम की टीम रविवार को पूरे दिन लगी रही। सफाई का काम पर्व की समाप्ति यानी मंगलवार की सुबह तक लगातार दिन-रात जारी रहेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के नेतृत्व में निगम की टीम तैयारियों की मॉनीटरिंग में लगी है। इस बीच तेजी से पानी कम होने के साथ ही बन रहे दलदल को दुरुस्त करने में विशेष टीम लगी हुई है। मौके पर जरूरत के मुताबिक मिट्टी-रेत आदि डा...