आगरा, मई 31 -- थाना न्यू आगरा क्षेत्र के गौरव फार्म हाउस से गाड़ी लेने गए नीरज सिंह निवासी पुरुषोत्तम बाग दयालबाग पर सौरभ यादव पुत्र मुकेश यादव ने गाली गलौज कर पिस्टल से फायर कर दिया। गनीमत रही पीड़ित बाल, बाल बच गया। आरोपित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नीरज ने बताया कि घटना 30 मई की है। वह करीब 9:50 बजे फार्म हाउस से गाड़ी लेने गए थे। वहीं लघुशंका के लिए रुके। वहां सौरभ यादव आ गया। गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर हाथापाई कर दी। जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...