सहरसा, दिसम्बर 16 -- सहरसा, महावीर चौक निवासी आशीष रंजन ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि शनिवार रात 8 बजे घरेलु सामान खरीदने के लिए शंकर चौक जा रहा था। शंकर चौक पर पहुंचा तो मो ईरशाद उर्फ बबलू सहित अज्ञात पिस्टल तान दिया और धमकी देने हुए एक लाख रूपये की रंगदारी मांगा। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। लड़का मो शदरे आलम उर्फ सोनू को बुलाया ।जिसने सोने की चेन छीन लिया। एक सप्ताह के अंदर पांच लाख रूपये रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया।हल्ला करने पर मो ईरशाद उर्फ बबलू पिस्तौल लहराते हुए धमकी देते भाग गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...