खगडि़या, मई 15 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के सामने बाइक गैरेज संचालक से 50 हजार की रंगदारी व नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने को लेकर बुधवार को मामला दर्ज किया गया है। घटना गत 10 मई की है। दर्ज मामले में बताया गया है कि श्रीरापुर ठूठी गांव निवासी स्व किशोरी सिंव के पुत्र गुड्डू सिंह डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी जयप्रकाश शर्मा के पुत्र आशिक कुमार की दुकान पर गाली गलौज करते हुए 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। हल्ला सुनकर आसपास के दुकानदारों को आता देकर वह व्यक्ति भाग गया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन के द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...