देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बंपास टाउन अवस्थित दृष्टि फैशन दुकान मालिक पवन कुमार साह ने तीन युवकों द्वारा उत्पीड़न, रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर में जिक्र है कि दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को रात 8:50 बजे तीन युवक उनकी दुकान में आए, जिनमें एक युवक का नाम नीतीश बताया गया, जिसका इंस्टाग्राम हैंडल है। उन्होंने दुकान के अंदर सिगरेट पीने को लेकर विवाद खड़ा किया और कपड़े बदलने वाले कमरे में गुटखा थूकने की अभद्रता की। उसके अगले दिन आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट और वीडियो प्रकाशित किया, जिसमें पवन कुमार पर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई। आरोपी ने वीडियो में प्रशासन का नाम लेकर यह भी कहा कि यदि शिकायत की गई तो...