कौशाम्बी, मई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि अनजान नम्बर से उसकी बेटी के मोबाइल पर कॉल आती है। फोन करने वाला बेटी को फोटो एडिट कर प्रसारित करने की धमकी देता है। फोटो नहीं वायरल करने के लिए वह 50 हजार रुपये की मांग करता है। डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने कई रिश्तेदारों के पास फोटो भेज भी दी थी। मामले में पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर एक मई को साइबर थाना में केस दर्ज हुआ था। साइबर थानाध्यक्ष सियाकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा था। इस बीच बुधवार सुबह पता चला कि आरोपी सिराथू रेलवे फाटक के पास खड़ा होकर किसी साधन का इंतजार कर रहा है। इस पर उपनिरीक्षक बलराम सिंह फोर्स के साथ सिराथू पहुंचे और घेराबंदी कर बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के विशुनीपुर चीनी मिल कॉलोनी निवासी रा...