रुडकी, अगस्त 12 -- खानपुर थाने के शेरपुर बेला गांव के किसान हरपाल सिंह ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले के उदियाला गांव निवासी जितेंद्र कुमार उसके पास आया। उसने खुद को मुजफ्फरनगर का नामी बदमाश बताते हुए हरपाल सिंह से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही धमकी दी कि रंगदारी नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। थानाध्यक्ष रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...