हाजीपुर, जुलाई 15 -- चेहराकलां, संसू। चेहराकलां गांव में नौकरी कर रहे जय प्रकाश पासवान को जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मालिक से 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की गयी। मामले में पातेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर जुम्मन गांव निवासी स्व. कुंज बिहारी पासवान ने कटहरा थाना में तारकेश्वर प्रसाद साह,सुजीत कुमार,सतीश कुमार, रत्नेश कुमार सहित अन्य चार से पांच लोग को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि चेहराकलां गांव निवासी वकील राय के यहां विगत 10 वर्षों से नौकरी कर जीवनयापन करते आ रहा है। बीते शुक्रवार की शाम के लगभग 6 से 7 बजे में मवेशी खिला रहा था। सभी आरोपी बथान में आये भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए दुसाद, चमार नौकरी करता है। मालिक से बोल देना कि 50 हजार रुपये रंगदारी में देने के लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...