लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गांव भुइहरा के ईट भट्ठा पर काम कर रहे मुनीम की कनपटी पर तमंचा लगाकर मालिक से रंगदारी दिलाने की मांग पर पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ सगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गांव भुइहरा इट भट्ठा के मुनीम रामबरन यादव ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि वह रात में भट्टे पर सोया हुआ था, तभी पड़ोसी गांव बगरेठी निवासी सुमित सिंह उर्फ बिगाड़ अपने एक अन्य साथी के साथ आ पहुंचे और कनपटी पर तमंचा लगाकर भट्ठा संचालक डॉ जुबेर से रंगदारी दिलाने को कहा। मना करने पर लात घूसों से पिटाई कर जान से मार डालने की धमकी देते हुए भट्ठा नहीं चलने देने की बात कह कर चले गए थे। मामले में एसोसिएशन के सदस्यों ने सीओ से मिलकर कड़ी आपत्ति जताई थी। पुलिस ने मामले में तीसरे दिन नामित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...