भागलपुर, जून 22 -- बाईपास थाना क्षेत्र के जमीन फुलवरिया में रंगदारी मांगने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जमीन फुलवरिया ग्राम निवासी नीरज कुमार पांडे ने आवेदन में इसी थाना क्षेत्र के सोनडीहा ग्राम निवासी सोनू चौबे, मोनू चौबे, पवन चौबे और धीरज चौबे सहित एक अज्ञात को आरोपी बनाया है। घटना 17 जून की बतायी जा रही है। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...