गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रेत खनन पट्टा धारक से रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जेल में बंद बदमाश के नाम से तीन लाख रुपये और छह ट्रक रेत की मांग की गई थी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव निवासी सुमित बंसल को नौरसपुर गांव के पास रेत खनन करने के लिए पट्टा आवंटित हुआ था। उन्होंने बताया कि दिल्ली की जेल में बंद बदमाश दीपक निवासी गांव अगरौला ने फोन कर प्रतिदिन छह ट्रक रेत निशुल्क देने और तीन लाख रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी थी। उनके मना करने पर बदमाश के गिरोह के सदस्य रंगदारी और रेत से भरे ट्रक देने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे निखिल उर्फ निक्की उर्फ शिवा निवासी रामपार्क और अरमान निवासी रामपार्क ट्रोनिका स...