बोकारो, मार्च 8 -- बोकारो। चास थाना में रामनगर कॉलोनी निवासी भरत सिंह ने शुक्रवार को 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में रामनगर कॉलोनी के ही वाल्मिकी सिंह को आरोपी बनाया है। कहा है कि दिसंबर 2019 में रामनगर कॉलोनी में जमीन खरीदी। फ्लैट बनाना शुरू किया तो पड़ोस के वाल्मिकी सिंह ने कार्य रोक दिया। रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपया मांगा। यही नहीं मेरे प्लॉट पर बैंक के साथ धोखाधड़ी कर 20 लाख का लोन ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...