गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर, हिटी। गोरखनाथ इलाके के बरगदवा के पास रंगदारी न देने पर युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार-पांच युवकों ने रास्ते में घेर कर दस की मांग की नहीं देने पर सिर फोड़ दिया गोरखनाथ पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ के विकास नगर निवासी दुर्गेश चौहान ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरी मुलाकात गांव के निवासी विनय चौहान से हुई है। रंगदारी मांगते हुए विक्रम चौहान ने धमकी दी। विरोध करने पर गाली देने लगा। बाद में विनय चौहान, पिता विक्रम चौहान व मामा आकाश चौहान घर में घुसकर मारने लगे उस दौरान मेरी माता बचाव करने गई तो उनके हाथ में गंभीर चोट आई और मेरे शरिर में पैर, हाथ व हड्डी में अंदरूनी चोट आई है जिससे रक्त श्राव ज्यादा हुआ है। सोमवार को गोरखनाथ पुलिस ने ...