बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं। शहर निवासी एक मीडियाकर्मी ने दबंगों पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी आदिल हुसैन जकारिया ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि 10 दिसंबर की रात वैदो टोला निवासी कुछ लोग अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उसके घर पर आए और उन्होंने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि दबंगों ने उससे 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। इंकार करने पर बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग आ गए और उसे बचाया। लोगों को देखकर आरोपी रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने एसएसपी पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ह...