बेगुसराय, नवम्बर 29 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। शादी में शामिल होने गाड़ी से जा रहे व्यवसायी के साथ बदमाशों बनवारीपुर राजेंद्र चौक के समीप जान से मारने की नियत से फायरिंग की। इस संबंध में तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकथौल निवासी विकास कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर भगवानपुर थाना क्षेत्र के अतरुआ निवासी राजकुमार साह, बनवारीपुर निवासी अजय साह सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित अपनी मारुति कार से लखनपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। बनवारीपुर राजेंद्र चौक के समीप एक बारात जा रही थी। इस कारण वे गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया। इस दौरान आरोपी ने बोला कि इसे जन से मर दो। गाड़ी लोक रहने के कारण आरोपी लोहे के रॉड और ईंट पत्थर से गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया। आरोपी फायरिंग करने लगा।इस बारात में भगद...