बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- बिन्द थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की घटना बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में 20 हजार रुपए रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक इब्राहिमपुर गांव निवासी स्व. रामानंद पाण्डेय का पुत्र गौरव कुमार है। गोली युवक के पैर में लगी है। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। जख्मी ने बताया कि शनिवार को बिहारशरीफ से घर लौटने के बाद फ्रेश होकर बाहर घूमने निकला था। इसी दौरान इब्राहिमपुर का सत्यम कुमार व अभिषेक कुमार ने उसे पकड़ लिया। उसे पीटने लगे। पीटते हुए 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे। किसी प्रकार वह उनके चंगुल से छूट गया और घर की ओर भागने लगा। बदमाशों ने उसका पीछा कर गोली च...