बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मलामा गांव की घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मलामा गांव में रंगदारी नहीं देने पर युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। पिता परमानंद तिवारी ने एसपी को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। हालांकि, थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी है। आवेदन के अनुसार रविवार को वे अपने बेटे घनश्याम तिवारी के साथ खेत में काम कर रहे थे। तभी गांव के ही आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। उन्होंने इनकार किया तो बदमाश उनके बेटे को साथ लेकर चले गये। उन्होंने धमकी दी कि जब तक रुपये नहीं मिलेंगे तब तक बेटे को नहीं छोड़ेंगे। इधर, थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार क...