बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- रंगदारी नहीं देने पर मारपीट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नंदवंशी चेतना मंच के युवा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । इतना ही नहीं पीड़ित की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी। मारपीट की घटना को बरुई में हुई। इस संबंध में पीड़ित द्वारा सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें गौरव, राहुल एवं रौशन कुमार सहित अन्य को नामजद किया गया है। रंगदारी को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...