हाजीपुर, सितम्बर 10 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 03 के पास बीते सोमवार को रंगदारी नहीं देने पर लोजपा रामविलास पार्टी के नेता पंचानंद राय को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल नेता स्थानीय थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी चनारिक राय के 42 वर्षीय पुत्र पंचानंद राय बताया गया। वह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला महासचिव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...