मुजफ्फर नगर, जून 15 -- पुलिस ने रंगदारी मांगने के मुकदमे में वांछित चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। कस्बे के चंधेड़ी रोड निवासी विनय पुत्र वेदप्रकाश ने मोहल्ले के ही विशु आदि पर 15 मई को दुकान में घुसकर मारपीट करने व 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने विशु को विज्ञाना मार्ग से एक तमंचे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...