प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के निदेशक सुदेश शर्मा ने पदभार संभालने के बाद पहली बार प्रयागराज में वर्षों से सक्रिय नाट्य संस्थाओं के रंगकर्मियों के साथ बैठक की है। बैठक में रंगकर्मियों ने कला व संस्कृति के संवर्द्धन के लिए केंद्र के सभागार के बढ़े हुए किराए पर अपनी बातें रखी। वरिष्ठ रंगकर्मी अभिलाष नारायण, आलोक नायर व अतुल यदुवंशी ने निदेशक से नाट्य प्रस्तुति के लिए 35 से 40 हजार रुपये तक लिए जाने वाले किराए में वृद्धि को कम करने की मांग की। इस पर निदेशक ने कहा कि यह उनके स्तर से नहीं हो सकता है। आप लोगों की मांग पर एक प्रस्ताव संस्कृति मंत्रालय को भेजा जाएगा। रंगकर्मियों ने सभागार में प्रस्तुति के लिए पूर्व निर्धारित समय में कटौती किए जाने के बाद दोपहर के दो बजे से रात आठ...