गढ़वा, नवम्बर 4 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य देव उर्फ देबू केशरी थे। उन्होंने अपनी पुत्री स्वरा केशरी के जन्मदिन पर संस्था के सप्ताहिक भंडारा सहयोग किया। मौके पर देबू ने कहा कि हमारे शहर में ऐसे सोच रखने वाले सोशल वर्कर संस्था है जो किसी न किसी माध्यम से हर मंगलवार को जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाती है। मौके पर सुनीता केशरी, दिव्या केशरी, संगीता मित्तल, अपूर्वा मित्तल, मन्नत त्याल, संस्था के शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पीयूष गुप्ता, संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...