सहारनपुर, नवम्बर 11 -- सामाजिक संस्था नज़र फाउंडेशन के तत्वावधान में यौम-ए-उर्दू और यौम-ए-तालीम के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा के महत्व पर गोष्ठी का आयोजन कर स्थानीय शायरों ने अपने कलाम पेश किए। मोहल्ला खानकाह में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना शाह आलम गौरखपुरी ने कहा कि अल्लामा इकबाल का लिखा गीत सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा हर एक भारतीय के दिल की धडक़न है। कहा कि शायर इकबाल को अल्लामा की उपाद्यि देवबंद के उलेमा अल्लामा अनवर शाह कश्मीरी ने दी थी। नज़र फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेना होगा, विशेषकर बेटियों को पढ़ाना होगा तभी समाज व देश तरक्की कर सकेगा। इस दौरान ताहिर हसन शिबली और जर्रार बेग ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में स्थानीय शायर समर काविश, अब्दुल्लाह राज, त...