नोएडा, दिसम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पॉक्सो विशेष न्यायाधीश की अदालत ने यौन शोषण के तहत दर्ज पॉक्सो के मामले में शिक्षक रामकेश मीना को बरी कर दिया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित भाटी तुस्याना ने बताया कि मामला आठ अगस्त 2023 को सामने आया था। जब पीड़िता के पिता ने सेक्टर-39 थाने में तहरीर दी थी। शिकायत के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर बच्ची एक स्कूल में पढ़ती थी। बच्ची सात अगस्त 2023 को स्कूल गई थी। दोपहर को जब वह घर लौटी तो उसकी मां ने कपड़े बदलते समय उसके अंतर्वस्त्र पर खून के धब्बे देखे। कपड़े बदलने के बाद भी लगातार रक्तस्राव जारी रहा था। अगले दिन आठ अगस्त को बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ है। मामले में सेक्टर-39 थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट की धारा-5/6 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ...